कोरोना को लेकर सख्त सरकार- दुकानदारों और ग्राहकों के लिए नई गाइडलाइन जारी

थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस ने छेड़ा अभियान

नीरज शर्मा। नगरोटा बगवां
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन आया हरकत में शुक्रवार को एसडीएम शशिपाल नेगी स्वयं उतरे सड़कों पर थाना प्रभारी श्याम लाल ने पूरे दलबल के साथ व स्वास्थ्य विभाग की टीम सुशील धीमान के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान चलाकर बाजार मे नो मास्क, नो एंट्री अभियान शुरू किया गया । दुकानदार व चलते राहगीर को मास्क पहनना अनिवार्य है। दुकानदार को दुकान में नो मास्क नो एंट्री का बोर्ड लगाना अनिवार्य कर दिया है। बाजार में लोगों को जागरूक करते हुए उन्होंने कहा कि शनिवार से बिना मास्क के व्यापारि जो भी पाया जाएगा उसका चालान किया जाएगा साथ ही दुकानदारों को सख्त हिदायत दी अपनी दुकान के बाहर नो मास्क नो एंट्री का बोर्ड लगाएं साथ ही एसडीएम शशिपाल नेगी ने कहा कि स्कूल प्रबंधक व प्रधानाचार्य के साथ हुई।

बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि स्कूलों में खास हिदायत बरती जाए बच्चे बिना मास्क के स्कूल में ना आए उन्होंने कहा कि अगर लोग नहीं सुधरेंगे तो आने वाले दिनों में शक्ति बरती जाएगी। उन्होंने कहा कि इस को गंभीरता से लें। रोज प्रशासन द्वारा मुहिम चलाई जाएगी उन्होंने कहा कि बिना मास के पाए जाने पर 500 से लेकर 5000 तक का चालान किया जा सकता है । वहीं, उन्होंने कहा बसों या किसी अन्य स्थान पर ज्यादा भीड़ पाई जाएगी तो कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि प्रशासन का पोर्टल कोविड-19 शुरू कर दिया गया है किसी भी सामाजिक, धार्मिक व अन्य कार्यक्रम के लिए पोर्टल में आवेदन करना अनिवार्य है। परमिशन मिलने के बाद ही वह कार्यक्रम कर सकेंगे उन्होंने कहा कि 50त्नया खुले में 200 से अधिक लोग न एकत्रित हो साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम में खाना बनाने वाले कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बिना मास्क के प्रयोग के खाना न बनाएं कोविड-19 टेस्ट भी अनिवार्य रहेगा। उन्होंने कहा कि पंचायतें भी गांव में होने वाले सभी कार्यक्रमों पर निगाह रखे हुए हैं । इसलिए कोताही न बरतें अगर कोई भी अनियमितताएं पाई गई तो आयोजकों पर कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है।