देश के 15 राज्‍यों तक फैला ओमिक्रोन, सक्रिय मामले हुए 236, केंद्र सरकार सर्तक

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन धीरे-धीरे अपने पैर पसारते जा रहा है। अब तक कुल 236 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक देश के 15 राज्‍यों में इसके मामले सामने आ चुके हैं। इसके सबसे अधिक मामले दिल्‍ली में सामने आए हैं। इसके बाद महाराष्‍ट्र का नंबर है। हरियाणा में भी इस वैरिएंट का मामला अब सामने आ चुका है। तमिलनाडु में इसके मामलों की संख्‍या बढ़कर 34 हो गई है। इस वैरिएंट से उपजे हालातों का जायजा लेने के लिए आज पीएम मोदी एक समीक्षा बैठक भी करने वाले हैं।

बीते 24 घंटों के दौरान की यदि बात करें तो केरल में नौ, राजस्थान में चारए आंध्र प्रदेश और बंगाल में दो-दो और हरियाणा में एक मामला सामने आया है। हरियाणा में ओमिक्रान का पहला केस है। अभी तक जितने भी संक्रमित मिले हैं उनमें हल्के लक्षण हैं और कई लोगों में तो कोई लक्षण भी नजर नहीं आ रहे। अब तक नए वैरिएंट से देश में किसी की मौत नहीं हुई है।

इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ के यूरोप के लिए क्षेत्रीय निदेशक डा. हंस क्लूज ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा है कि ओमिक्रोन के चलते यूरोप में महामारी के एक और तूफान को आते देखा जा सकता है। इसका सामना करने के लिए सरकारों को तैयार रहना चाहिए। इसके चलते कई देशों में संक्रमण के मामले बढ़ेंगे और पहले से ही संकटों का सामना कर रही क्षेत्र की स्वास्थ्य व्यवस्था और मुश्किल में आएगी।