महाराष्‍ट्र में डराने लगा ओमिक्रोन; सक्रिय मामले बढ़कर हुए 33, केंद्र सरकार सचेत

उज्जवल हिमाचल डेस्क…

देश में शनिवार को ओमिक्रोन का एक और केस सामने आया। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में जिम्मबाब्वे से आए एक शख्स के ओमिक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसे दिल्‍ली के एलएनजेपी में भर्ती कराया गया है। दिल्ली में ओमिक्रोन का यह दूसरा मामला है। इससे पहले तंजानिया से आए शख्‍स में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही देश में ओमिक्रोन के मामले बढ़ कर 33 हो गए हैं।

कोरोना के इस नए वैरिएंट के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्‍यों को पत्र लिखकर सचेत किया है। महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के सबसे अधिक 17 मामले हैं। इसके बाद राजस्थान में नौ मामले हैं। मुंबई में ओमिक्रोन को लेकर बढ़ती चिंताओं के मद्देनजर 11 और 12 दिसंबर को धारा-144 लागू कर दी गई है। नए आदेश के तहत रैलियों, मोर्चों, जुलूसों आदि पर रोक लगा दी गई है।