15 अगस्त पर बगली पंचायत ने नवाजे कोरोना वारियर्स

68 हस्तियों को सम्मान, आखें तक दान कर चुके प्रधान

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

15 अगस्त का पर्व देश भर में धूमधाम से मनाया गया। इसी कड़ी में धर्मशाला विधानसभा हलके के तहत पंचायत बगली में अनूठा कार्यक्रम हुआ। बगली में कोरोना काल में शानदार काम करने वाले 68 लोगों को नवाजा गया। पंचायत प्रधान अश्विन कुमार ने समाज के लिए बेहतर काम करने वालों को नवाजा। पंचायत कार्यालय में आयोजित गरिमामय समारोह में तीन ऐसे महिला मंडल नवाजे गए, जिन्होंने कोरोना काल के दौरान मास्क बनाकर लोगों को घर-घर जाकर बांटे। इसके अलावा स्वास्थ्य व पुलिस कर्मियों को सम्मनित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि पहुंचे गगल थाना प्रभारी मेहरदीन ने कहा कि देश को आजादी कड़े संघर्ष के बाद मिली है। हम सबका फर्ज है कि इसे बरकरार रखें। पंचायत सचिव मोहिंद्र कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में आईपीएच कर्मी भी सम्मानित किए गए। इस दौरान पंचायत प्रधान अश्विन कुमार ने कहा कि आज पूरे देश को कोरोना वारियर्स पर गर्व है। कोरोना काल में अपनी जान-जोखिम में डालकर ड्यूटी देने वाले सरकारी व गैर सरकारी स्वयंसेवियों की वजह से ही आज कोरोना से लड़ाई जारी है, जो कोविड-19 की विदाई तक जारी रहेगी।

गौरतलब है कि अश्विन कुमार इससे पहले अपनी आंखें दान कर चुके हैं। ब्लड डोनेशन कैंप आदि लगाना उनकी प्राथमिकताओं में रहे हैं। कार्यक्रम में पंचायत समस्त स्टाफ सहित पंचायत सदस्य मौजूद रहे। साथ ही कपिल वैध, उपप्रधान रवि राज, पंचायत समिति सदस्य राजेश कुमार, शशि अभिनव, पंकज ठाकुर, सतीश कुमार, हेमराज, अर्जुन व मोना आदि मौजूद रहे।