4 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर 20 हजार करोड़ की होगी 2nd ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी : उद्योग मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे मंडी में शुभारंभ, डिफेंस और फार्मासूटिकल के हैं मुख्य प्रोजेक्ट

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे । शिमला

27 दिसंबर को प्रदेश सरकार चार वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर मंडी में जश्न मनाने जा रही है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत कर प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे। इसी दिन सरकार इन्वेस्टर मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित करेगी।लगभग 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ करेंगे। उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर ने शिमला में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर आशीर्वाद देने हिमाचल प्रदेश आ रहे हैं। यह प्रदेश वासियों के लिए सौभाग्य की बात है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 20 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें डिफेंस और फार्मासूटिकल के प्रोजेक्ट मुख्य रूप से हैं। इन प्रोजेक्ट के शुरू होने से प्रदेश की जनता को लाभ मिलेगा।

यह भी देखें : हिमाचली कलाकार ‘लकीरें’ गाने से यूट्यूब पर मचा रहे धमाल