पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री ने उनकी प्रतिमा पर अर्पित की श्रधांजलि

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

 

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर स्थित अटल बिहारी वाजपेई की मूर्ति पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए बताया कि उन्हे हिमाचल प्रदेश से विशेष लगाव था और हिमाचल के लिए उन्होंने बहुत योगदान दिया था।

यह भी पढ़े : बंजार को दिया तोफहा, बदलें मे देगें उपचुनाव की जीत: नरेंद्र ठाकुर

मुख्यमंत्री ने अटल बिहारी बाजपेयी को याद करते हुए कहा उनके जाने से देश व प्रदेश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। वह बहुत सरल स्वभाव के थे। पक्ष ही नहीं विपक्ष भी उनकी तारीफ करता था । अटल अपनी कविताओं के माध्यम से आम लोगों के दिल में बसे है, आज उनकी कमी महसूस हो रही है। उनके जाने से हुई क्षति की पूर्ति नहीं हो सकती। हिमाचल से उनका विशेष जुड़ाव था। वह हिमाचल आते रहते थे अटल टनल उनकी बहुत बड़ी देन है।

Comments are closed.