120.27 ग्राम अफीम और 76.30 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार

एसके शर्मा। हमीरपुर

कपड़ा कारोबारी के बाद अब उसका सेल्समैन भी नशे की खेप के साथ पकड़ा गया है। पुलिस चौकी भोटा के तहत पड़ती ग्राम पंचायत सौर के चकड़ोहा गांव के रहने वाले राजीव कुमार से पुलिस ने 120.27 ग्राम अफीम और 76.30 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी जिस कपड़े की दुकान पर काम करता है, उसके मालिक शिव कुमार को बीते बुधवार को ही पुलिस ने चरस के साथ गिरफ्तार किया है, वर्तमान में वह न्यायिक हिरासत में है।

बताया जा रहा है कि दुकान मालिक और सेल्समैन दोनों मिलकर नशे का व्यापार भी करते हैं। आरोपी राजीव कुमार निवासी गांव चकड़ोहा, ग्राम पंचायत सौर भोटा कस्बे में शराब पीकर हुड़दंग मचा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे हिरासत में लिया और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पास पेश किया। आरोपी को पेश करने के बाद जब पुलिस वापस आ रही थी, तो किसी ने सूचना दी कि जिस युवक को पकड़ा है, वह नशे का सौदागर है और उसके घर में नशे की खेप है।

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने सौर और अग्घार पंचायत के प्रतिनिधियों को साथ लेकर युवक के घर में दबिश दी। तीन कमरों वालेे इस घर के एक कमरे में कपड़ों के नीचे काले रंग का बैग मिला, जिसे खोलने पर उसमें से अफीम और चरस बरामद की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय सकलानी का कहना है कि युवक को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।