एक किलो 58 ग्राम चरस के साथ एक गिरफ्तार, मामला दर्ज

विनय महाजन। नूरपुर

जिला कागड़ा पुलिस अधीक्षक खुशहाल शर्मा के दिशा-निर्देशों पर गठित जिला कांगड़ा की नारकोटिक्स पुलिस टीम ने इंदाैरा थाने के अंतर्गत बडुखर क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान बाइक सवार से चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। यह जानकारी नुरपुर डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने देते हुए कहा कि जिला कांगड़ा की नारकोटिक्स पुलिस टीम अपने सोर्सिंग के माध्यम से नशे के खिलाफ अपना अभियान चलाए हुए हैं।

हिमाचल के सभी संसदीय क्षेत्रों में होगा खेल महाकुंभ, सुनिए और क्या बोले खेल मंत्री…

आज इस नारकोटिक्स पुलिस टीम ने एक बाइक सवार से छापेमारी में एक किलो 58 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी का नाम सादिक मौहम्मद पुत्र शेर मौहम्मद निवासी तीसा जिला चंबा हिमाचल प्रदेश का है, जो वर्तमान में फतेहपुर उपमंडल के गांव रियाली क्षेत्र में रह रहा हैं। बाइक पर कोई भी नंबर नहीं है। मौके पर आरोपी के खिलाफ मामला एनडीपीएस एक्ट में दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया गया है तथा अदालत में पुलिस रिमांड के लिए पेश इंदाैरा में किया जाएगा। बाइक आरोपी का मौके पर पुलिस ने बाउंड कर लिया है।