राजकीय महाविद्यालय बासा गोहर में एक दिवसीय व्यवसाय मार्गदर्शन कार्यशाला आयोजित

उज्जवल हिमाचल। गोहर

आज नेहरू युवा केंद्र युवा सेवा एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से राजकीय महाविद्यालय बासा गोहर में एक दिवसीय व्यवसाय मार्गदर्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईएएस अतिरिक्त उपायुक्त जिला मंडी जतिन लाल मुख्यअतिथि रहें।

इस कार्यशाला के मुख्य वक्ता के रूप में विद्यार्थीयों से संवाद किया और प्रशासनिक सेवा परीक्षा से संबंधित अपने अनुभवों को विद्यार्थियों के साथ सांझा किया साथ ही में परीक्षा संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए। परीक्षा की तैयारी के समय के सदुपयोग पर बल देते हुए जतिन लाल ने कहा कि विद्यार्थियों को इस समय को अपने उद्देश्य से पहले ही सुनिश्चित करना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः कक्कड़ और उहल में छात्राओं को दिए तनाव प्रबंधन के गुर

जतिन लाल के आगमन पर कार्यक्रम को औपचारिक रूप से आरंभ किया गया मुख्य अतिथि एवं प्रधानाचार्य राजकीय महाविद्यालय बासा सुरीना शर्मा आचार्य द्वारा एडीसी का स्वागत किया गया और द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इसके उपरांत डॉ. रतन ठाकुर ने शिक्षा के क्षेत्र में नौकरियों के अवसर विषय पर विद्यार्थियों से बातचीत की कार्यक्रम के अंत में जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र भारतीय मोगरा ने सभी का धन्यवाद किया वह कार्यक्रम के समापन पर स्थिति जन समुदाय ने खड़े होकर राष्ट्रीय गान में भाग लिया इस अवसर पर महाविद्यालय के विभिन्न अध्यापक शामिल रहे जिसमें एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. बलबीर सिंह धर्म सिंह मोहन ठाकुर अर्चना शर्मा डॉ. शिवेंद्र सहित अन्य क्षेत्र और नेहरू युवा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।