डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में कैरियर एवम मार्गदर्शन पर वेबिनार

उज्जवल हिमाचल । नगरोटा सूरियां

डीएवी पब्लिक स्कूल नगरोटा सूरियां में कक्षा 11वीं, 12वीं एवम आउटगोइंग बारहवीं कक्षा के लिए कैरियर एवम मार्गदर्शन के लिए एक वेबिनार का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ रामेश्वर कुमार मुख्य वैज्ञानिक चौधरी सरवन कुमार विश्वविद्यालय पालमपुर उपस्थित रहे। डॉ. रामेश्वर ने विद्यार्थियों को कृषि एवम उसके आगे अपना भविष्य कैसे बना सकते हैं इसके बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी तसल्ली से उत्तर दिया। विद्यार्थियों अनुज, जहान्वी, शगुन, शगुन सिंह, साक्षी, अनिकेत, बिंदिया , आदित्य ने अपने अपने प्रश्न पूछे। प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने बताया कि इस वेबिनार का आयोजन बच्चों के भविष्य संवारने के लिए किया गया ताकि विद्यार्थी सही दिशा चुन सकें। इस वेबिनार में अध्यापक मोनिका गुलेरिया, भावना, नरिंदर, संजीव एवम सुषमा भी उपस्थित रहे।