महिला कांग्रेस जरूरतमंदों को मुहैया करवाएगी राशन व मास्क: रेणु

मनीष कोहली। शाहपुर

प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव एवं प्रदेश राहुल प्रियंका गांधी ब्रिगेड की प्रदेश अध्यक्ष रेणु बाजवारिया ने कहा कि शीघ्र ही जरूरतमंदो को राशन व मास्क सहित अन्य जरूरी सामान मुहैया करवाया जाएगा । उन्होंने कहा कि गत दिवस प्रदेश महिला कांग्रेस की एक वर्चुअल बैठक प्रदेश अध्यक्ष जेनव चंदेल की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदेश भर की महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने भाग लिया ।बैठक में उन्हें कोराना काल में गरीब व जरूरतमंदों को मदद करने के निर्देश दिए गए । रेणु बजवारिया ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष जैनव चंदेल ने जहां सभी अधिकारियों से सुझाव मांगे वहीं करोना काल में हर किसी को मदद मुहैया करवाने की बात कही ।

प्रदेश अध्यक्ष की ओर से उन्हें जरूरतमंदो को मास्क वितरित करने गरीबों को राशन मुहैया करवाने , जहां जरूरत हो उस क्षेत्र को सेनिटाइज करने के साथ लोगों को सेनेटाइजर वितरित करने की बात कही। इसके इलावा 18 प्लस के टीकाकरण अभियान में जिन्हें राजिट्रेशन व स्लाट बुक करने में दिक्कत आ रही है उनकी सहायता करने के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा कि अध्यक्ष द्वारा जो दिशानिर्देश जारी किए गए हैं आगामी दिनों में उसी अनुरूप महिला कांग्रेस कार्य करते हुए जिला कांगड़ा में आम जन की सेवा करेगी ।