भड़वार में बागवानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

उद्यान विभाग के सौजन्य से हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत मंगलवार को भड़वार पंचायत में बागवानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 25 बागवानों ने भाग लिया। शिविर बारे जानकारी देते हुए एसएमएस डॉ हितेंद्र पटियाल ने बताया कि इस शिविर में बागवानों को नए बगीचे लगाने, पुराने बगीचों के रखरखाव, एकीकृत पोषण प्रबंधन, कीट तथा बीमारियों की रोकथाम, मधुमक्खी पालन सहित जल भंडारण व सरंक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के विभागीय शिविरों का मुख्य उद्देश्य लोगों को विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं बारे जानकारी प्रदान कर उन्हें आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है। उन्होंने बताया कि वन मंत्री राकेश पठानिया के प्रयासों से हिमाचल प्रदेश बागवानी विकास परियोजना के तहत भड़वार में 4 करोड़ 76 लाख रुपए की लागत से चेकडैम का निर्माण किया जा रहा है जिस का कार्य आगामी मार्च माह तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके निर्माण से बागवानों की 300 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई की सुविधा मिलेगी। एसएमएस डॉ. धर्मपाल सिंह, एसएमएस डॉ हितेंद्र पटियाल, परियोजना के जिला सयोंजक डॉ विवेक गर्ग, उद्यान विकास अधिकारी डॉ. अनामिका सैनी, उद्यान विकास अधिकारी (मौनपालन)डॉ नीरज शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी व बागवान उपस्थित रहे।