हिमाचल : पाैधे राेपित कर मनाया जनसंघ के संस्थापक का जन्मदिन

उज्जवल हिमाचल। शाहपुर

शाहपुर विधानसभा के गांव पंचायत बसनूर में भारतीय जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती के अवसर पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल शर्मा की अगवाई मे पुष्पांजलि अर्पित कर वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर कमल शर्मा ने कहा कि राष्ट्र की एकता-अखंडता के लिए अंतिम सांस तक संघर्ष करने वाले, जनसंघ संस्थापक व हमारे प्रेरणा स्त्रोत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जम्मू-कश्मीर के बारे में कहा था कि एक देश में दो निशान दो विधान व दो प्रधान नहीं चलेंगे। 23 जून 1953 को इसी के लिए संघर्ष करते हुए उन्होंने अपना बलिदान दिया।

उनके सपने को देश के यशस्वि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने धारा 370, 35A को समाप्त करके साकार किया। आज उनकी जयंती पर हम सब ने उनको पुष्पांजलि अर्पित करके इस खास दिन को वृक्षारोपण किया। इस मौके पर बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमल शर्मा, प्रधान बसनूर ऊषा धीमान, प्रधान बागडू प्रकाश चौधरी, उपप्रधान अनिल चौधरी, रिपन चौधरी, अभिनव शर्मा, रवि कुमार, सुशील कुमारव गाव के अन्य प्रमुख लोग व युवा शक्ति मौजूद रहे।