रेनबो की अटल टिकरिंग लैब में केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए आरडीनो की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

उज्ज्वल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की अटल टिकरिंग लैब में गत दिवस 16 सितंबर 2023 को आर डीनो से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के ओव एसव केव एसव शास्त्री ने अतिथिगण के रूप में शिरकत की। केंद्रीय विश्वविद्यालय में केव एसव शास्त्री भौतिक विज्ञान के संस्थापक व प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने अतिथिगण का स्वागत पुष्प वृंद व स्मृति चिह्न भेंट किया और अतिथि गण को संबोधित करते हुए एटीएल की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। इस कार्यशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय शाहपुर से भौतिक विज्ञान से संबंधित 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया। रेनबो स्कूल के विद्यार्थी केतव सोढ़ी ने एटीएल की संपूर्ण यात्रा के बारे में बच्चों को अवगत करवाया।

यह भी पढ़ेंः मानसून सत्र के लिए 600 जवान संभालंगे सुरखा का जिम्माः एसपी

आरडीनो की इस कार्यशाला में विभिन्न प्रोजेक्ट जैसे. टेंपरेचर एंड हूमिडिटी डिक्टेटर, स्मार्ट स्टिक फॉर ब्लाइंड, वर्चुअल कैलकुलेटर, डिफरेंट कलर एल व इ व डी व बिलंकिंग पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा एटीएल के इन प्रोजेक्ट वर्क पर काम किया गया। मुख्यातिथि महोदय ने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए एटीएल से संबंधित प्रोजेक्ट वर्क की सराहना करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. छवि कश्यप ने मुख्यातिथि महोदय को उनका कीमती समय देने के लिए धन्यवाद किया।

इस अवसर पर कार्यशाला में उपस्थित प्रोजेक्ट वर्क पर कार्यरत विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा कार्यशाला में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही उन्होंने एटीएल की कार्डिनेटर मोनिका शर्मा, शिक्षक शुभम वर्मा, चाहत मेहता, अखिल चौधरी और अभिषेक चौधरी के उचित शिक्षण की सराहना की।

ब्यूरो रिपोर्ट नगरोटा बगवां

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें