कांगड़ा में सुरेंद्र काकू ने बरसात से हुए प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा
जिला कांगड़ा के पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू ने कछियारी गांव का दौरा किया व बरसात में हुए नुकसान का जायजा भी लिया।उन्होंने कहा कि अनसोली, मटोर, कोहाला, जोगीपुर, विरता, हलेडकला गांव को सिबरेज़ योजना में 60 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं और इस योजना पर काम चला हुआ है।

इसी के साथ उन्होंने कहा कि 8 करोड़ रुपए गवर्नमेंट कॉलेज मटौर का टेंडर सुक्खू सरकार के अंर्तगत करवाया जा रहा है। अभी हाल ही में एक करोड़ रुपए कॉलेज को दिया गया है। लेकिन कॉलेज का पीडब्ल्यूडी ठेका विपक्षीय दल के पास होने के कारण कॉलेज बनाने में देरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि विभाग राजनेता अपनी सत्त्ता का दुरुपयोग करके कॉलेज की बिल्डिंग को बनाने में देरी कर रहा है।

यह भी पढ़ें: खेल प्रक्रिया को नशे के खिलाफ़ पहली बार शपथ लेकर किया गया शुरु

कॉलेज में विद्यार्थियों को बिल्डिंग सुविधा न होने से उनकी पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है। उन्होनें कहा कि कॉलेज का काम भाजपा के एक राजनेता के पास है। जो रोज सुक्खू सरकार कि भेदभाव की बात करता है और विकास विरोधी कहता है कि सुक्खू सरकार ने 10 करोड़ रुपए दिए हैं बस आलोचना करते है कि हमारी विकास के लिए अनेक अवसर जारी रहेगें।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें