हिमाचलः सड़कों के रखरखाव व निर्माण के लिए क्लस्टर आधारित होगी टेंडरिंग प्रक्रियाः विक्रमादित्य सिंह

हिमाचलः सड़कों के रखरखाव व निर्माण के लिए क्लस्टर आधारित होगी टेंडरिंग प्रक्रियाः विक्रमादित्य सिंह

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के लोक निर्माण और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Sportsminister Vikrmaditiya Singh) ने आज बुधवार को यहां प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोक निर्माण विभाग में विकास कार्यों को गति देने के लिए क्लस्टर बेस्ड ग्लोबल टेंडरिंग प्रक्रिया को अपनाया जाएगा।

इस प्रणाली के तहत सड़कों के रखरखाव तथा नई सड़कों तथा पुलों के निर्माण कार्यों के लिए क्लस्टर आधारित ग्लोबल टेंडर आमंत्रित किये जायेंगे। इस मौके पर पूर्व विधायक अजय महाजन, एसपी अशोक रतन, एसडीएम गुरसिमर सिंह व नूरपुर लोक निर्माण विभाग के विशेष रूप से उपस्थित रहे।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः 20 सालों से प्रशिक्षित लाइब्रेरियन बैठे हैं रोजगार की आस में

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, समयबद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित बनाना प्रदेश सरकार की पहली प्राथमिकता है। जिसमें किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। विक्रमादित्य ने कहा कि नूरपुर सर्कल में पीएमजीएसवाई 1-2 के तहत 334 करोड़ रुपए की लागत से 1472 किलोमीटर की 346 सड़कों का निर्माण किया गया है। इसके अतिरिक्त पीएमजीएसवाई-3 के अंतर्गत 410 करोड़ की लागत से 31 सड़कों का विस्तारीकरण तथा उन्नयन कार्य किया जायेगा।

जिसका प्रस्ताव स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नाबार्ड के तहत 35 करोड़ की लागत से 45 सड़कों पर कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र सरकार का भी सहयोग लेगी।

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि वे बहुत जल्द हर डिवीजन का दौरा कर स्वयं प्रत्येक कार्य का निरीक्षण करेंगे तथा विकास कार्यों का जायजा लेंगे। उन्होंने निर्माण कार्यों की अच्छी प्रगति के लिए विभागीय अधिकारियों की पीठ भी थपथपाई।

सितंबर-अक्तूबर में आयोजित होंगे ग्रामीण ओलिंपियाड। 40 हज़ार खिलाड़ी लेंगे भाग

विक्रमादित्य ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को उभारने तथा उचित मंच प्रदान करने के लिए प्रदेश सरकार सिंतबर-अक्टूबर माह में ग्रामीण ओलंपियाड का आयोजन करेगी जिसमें क्रिकेट को छोड़कर अन्य खेलों में प्रदेश के 40,000 खिलाड़ी भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इन खेलों का आयोजन ब्लॉक तथा जिला स्तर पर करवाने के बाद स्टेट लेवल पर करवाया जाएगा।

उन्होंने इस ओलंपियाड में नूरपुर के युवाओं के लिए भी भागीदारी मिलने की आशा व्यक्त की। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता एमपी धीमान, जलशक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास बक्सी, डीएसपी विशाल वर्मा, तहसीलदार राधिका, कांग्रेस सचिव योगेश महाजन, नगरपार्षद गौरव महाजन व डॉक्टर चन्द्ररेश्वर गुप्ता पूर्व नगर परिषद् ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील मिंटू, कांग्रेस नेता अमित भरमौरी व युवा कांग्रेस नेता डॉक्टर चिराग गुप्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।