हिमाचलः 20 सालों से प्रशिक्षित लाइब्रेरियन बैठे हैं रोजगार की आस में

Himachal: Trained librarians are waiting for employment for 20 years
हिमाचलः 20 सालों से प्रशिक्षित लाइब्रेरियन बैठे हैं रोजगार की आस में

उज्जवल हिमाचल। ज्वाली
हिमाचल प्रदेश बेरोजगार प्रशिक्षित लाइब्रेरियन संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश महासचिव किशोरी लाल के नेतृत्व में शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Shukhu) शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर (Education Minister Rohit Thakur) से मिला तथा उन्हें मांगपत्र सौंपा। प्रदेश महासचिव किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेशभर में पिछले 20 सालों से प्रशिक्षित लाइब्रेरियन रोजगार की आस में बैठे हैं लेकिन हमारी फरियाद को सुना नहीं जा रहा है।

उन्होंने कहा कि रोजगार की आस में कई प्रशिक्षित लाइब्रेरियन आयु सीमा पार कर चुके हैं तथा कई आयु पार करने वाले हैं। किशोरी लाल ने कहा कि पिछले 25 सालों में मात्र 85 पदों को ही भरा जा सका है।

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में प्रशिक्षित डिप्लोमाधारकों की संख्या 30 हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। मौजूदा समय में स्कूलों में लाइब्रेरियनों के हजारों पद रिक्त चल रहे हैं तथा लाइब्रेरियन न होने के कारण लाइब्रेरियों में पड़ी किताबें धूल फांक रही हैं।

यह खबर पढ़ेंः हिमाचलः गांव तक सड़क न बनने पर पूर्व सैनिक लौटाने आए मेडल

उन्होंने कहा कि पूर्व की भाजपा सरकार ने 771 पदों को भरने की कवायद शुरू की थी परन्तु इन पदों को भरा नहीं गया। उन्होंने चेताया है कि अगर 15 दिन के भीतर सरकार ने रिक्त पदों को भरने की कवायद शुरू न की तो समस्त बेरोजगार लॉब्रेरियन अपने परिवार को साथ लेकर सड़कों पर हड़ताल करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर उपाध्यक्ष खीरी, कोषाध्यक्ष सजंय, जिलाध्यक्ष अंजना, महेंद्र मन्हास, केशव, प्रदीप, सुमंगला राणा, वेद, बिट्टू, देवेंद्र, जितेंद्र, महेश इत्यादि मौजूद रहे।

संवाददाताः चैन सिंह गुलेरिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।