ढांक से गिरने पर एक की गई जान, एक ने की आत्महत्या

Unknown woman got swept away in a ravine of Baijnath
फाइल फोटो

उज्जवल हिमाचल। नाहन

जिला के दाे अलग-अलग मामलाें में एक व्यक्ति की ढांक से गिर कर गई जान, ताे दूसरे ने आत्महत्या करके समाप्त की अपनी ईहलीला। मिली जानकारी के अनुसार शिलाई में एक व्यक्ति की ढांक से गिरने से मौत हो गई, जबकि माजरा में एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ईहलीला समाप्त कर ली। शिलाई पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति को लानी बोराड से मृत अवस्था में अस्पताल लाया गया है।

मृतक की पहचान कोटीभौंच के कोट गांव के 59 वर्षीय खज्जूराम पुत्र मंगलराम के तौर पर की गई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि मृतक परिवार के अन्य सदस्यों के साथ घास काटने गया हुआ था। इस दौरान अचानक ढांक से फिसलने के कारण वो खाई में गिर गया। परिजनों द्वारा उसे 108 की मदद से शिलाई अस्पताल लाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

उधर, माजरा थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान संतोषगढ़ के रहने वाले परमजीत पुत्र मकरम के तौर पर की गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। जांच में पता चला कि हैंगिंग के कारण ही परमजीत की मौत हुई है। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। दोनों ही मामलों में पुलिस द्वारा सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई की जा रही है। पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने पुष्टि की है।