कोविड-19 के 55 सैंपलाें में से एक पॉजिटिव, बाकी नेगेटिव

विवेक। नगरोटा बगवां

उपमंडल नगरोटा बगवां के तहत रैड ज़ोन से लौट कर आए 55 लोगों के कोविड-19 के सैंपल पिछले कल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट आज आई। उनमें से तहसील बड़ाेह की ग्राम पंचायत रतिया की एक 60 वर्षीय महिला कृष्णा देवी कोरोना पॉजिटिव पाई गई, जबकि बाकी सभी 54 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।

एसडीएम नगरोटा बगवां शशी पाल नेगी ने बताया कि उक्त कोरोना पीड़ित महिला 23 मई को दिल्ली से आई थी तथा अपने घर पर ही होम क्वारंटाइन थी। उन्होंने बताया कि महिला को जोनल अस्पताल धर्मशाला शिफ्ट किया गया है।