दो हफ्ते में ही दोगुनी हो गई प्याज की कीमतें

एसके शर्मा। हमीरपुर

जिला हमीरपुर में बढ़ती महंगाई के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं। तड़के में इस्तेमाल होने वाला प्याज 35 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्याज 40 से 45 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। प्याज की कीमतों में दो हफ्तों में ही इतनी वृद्धि हुई है। पंद्रह दिन पूर्व प्याज 20 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहा था। गर्मियों के मौसम में अधिकतर लोग प्याज की बोरियां खरीदते हैं, ताकि दो तीन माह तक आराम रहे। गर्मियों के मौसम में प्याज सस्ता हो जाता था, लेकिन प्याज की कीमतें अधिक होने के कारण लोग परेशान हो गए हैं।

हमीरपुर बाजार में प्याज की कीमत 35 रुपए, भिंड़ी 40 रुपए, टमाटर 30, घीया 30, रामातोरी 30, शिमला मिर्च 30, मटर 80, खीरे 40 रुपए प्रतिकिलो के हिसाब से बिक रहे हैं। दो सप्ताह पूर्व प्याज 20 रुपए, भिंड़ी 20, टमाटर 15, घीया 25, रामातोरी 25, शिमलामिर्च 25, खीरे 30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहे थे। वहीं, सरसों के तेल की कीमतें भी 200 रुपए पार कर गई हैं। पी मार्का तेल की बोतल 200 रुपए प्रति लीटर के हिसाब से मिल रही है।

गृहिणियों नीतू शर्मा, रमा कुमारी, संतोष कुमारी, निक्की आदि ने कहा कि सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल आया है, जिस कारण काफी आर्थिक बोझ पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण पहले ही आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, जिला खाद्य नियंत्रक शिव राम राही ने कहा कि दुकानदार तय कीमतों से अधिक नहीं वसूल सकते हैं।