जोगिंद्रनगर में ऑनलाईन हो रहे दाखिले, 70 ने लिया एडमिशन

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के नए सत्र के दाखिले मंडी जिला के जोगिंद्रनगर में ऑनलाईन कर दिए गए हैं। बावजूद उसके भी विद्यार्थी दाखिले प्रवेश के लिए कॉलेज आ पहुंचे। दुर्गम क्षेत्रों में नैटवर्क की कमी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के नए सत्र के विद्यार्थियों को कई किलोमीटर का सफर तय करने के बाद जोगिंद्रनगर शहर आना पड़ा। काफी जदोजहद के बाद विद्यार्थियों के दाखिले के दस्तावेज जमा हो पाए।

पहले दिन जोगिंद्रनगर महाविद्यालय में आर्टस, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के केवल 70 विद्यार्थियों के ही ऑनलाईन दाखिले दर्ज हो पाए। लडभड़ोल व द्रंग हल्के की चैहारघाटी के मुल्थान कॉलेज में एक भी दाखिला नहीं हो पाया। इन दोनों ही महाविद्यालयों में दाखिले ऑफलाईन रखे गए हैं।

बावजूद उसके भी पहले दिन विद्यार्थियों के दाखिले न करवाने के कारण सन्नाटा पसरा रहा था। लडभड़ोल राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य मुनीष ठाकुर, मुल्थान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ भाग चंद ने बताया कि कला व वाणिज्य संकाय के दाखिले ऑफलाईन रखे गए हैं। पहले दिन दाखिले प्रवेश को लेकर विद्यार्थियों का उत्साह कम देखा गया।

जोगिंद्रनगर महाविद्यालय में नए सत्र के दाखिले ऑनलाइन कर दिए गए हैं। ऐसे में विद्यार्थियों को कॉलेज में दाखिले प्रवेश के लिए चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है। पहले दिन 70 से अधिक विद्यार्थियों ने दाखिले प्रवेश के लिए दस्तावेज अपलोड़ किए हैं। 20 जुलाई तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी।