राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में ऑनलाइन विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा सूरियां

आज राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के आरभ में शपथ समारोह के द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम से शपथ दिलवाई गई। विद्यार्थियों ने शपथ लेकर अपने परिवारजनों को तथा आस पास के लोगों को इससे जागरूक करने का प्रण लिया। इस उपलक्ष पर विविध प्रतियोगियों का आयोजन किया गया जिसमें पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन तथा लघुचलचित्रकथा सम्मिलित थे। महाविद्यालय के बीए, बीएससी, बीकॉम, बीसीए के समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने पोस्टर, नारा लेखन के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए तम्बाकू छोडऩे के लिए जन सामान्य को संदेश दिया।

मोटिवेशन स्पीच तथा लघुचलचित्र कथा के माध्यम से भी जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। विभिन्न प्रतियोगियों में लगभग 30 विद्यार्थियों ने भाग लिया। नारा लेखन में प्रियंका, श्रुति, शिवानी ने क्रमश: प्रथम द्वितीया तथा तृतीय स्थान प्राप्त लिया। पोस्टर मेकिंग में दीक्षा, ईशा देवी व प्रियंका, श्रुति ने क्रमश: प्रथम द्वितीया तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। लघुचलचित्रकथा तथा मोटिवेशनल स्पीच में क्रमश: प्रथम द्वितीया तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। यह समस्त जानकारी महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो सुरिंद्र अत्रि ने दी तथा विद्यार्थियों को स्वयं जागरूक रहने और अन्य को भी जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।