AIIMS बिलासपुर में आज से शुरू होगी OPD सेवा, जेपी नड्डा करेंगे शुभारंभ

उज्जवल हिमाचल । बिलासपुर

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में आज ओपीडी का शुभारंभ किया जाएगा। इसी के साथ हिमाचल प्रदेश एक छोटे पहाड़ी राज्य को संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य की घोषणा भी होगी। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट एम्स के सपनों को साकार करने के लिए आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंच रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार एम्स में ओपीडी के शुभारंभ का कार्यक्रम 2:00 बजे तक प्रस्तावित किया गया है। इसके बाद जेपी नड्डा अपने मित्र भाजपा के जिलाध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान के घर में उनसे मिलने के लिए भी जाएंगे। उसके बाद जेपी नड्डा शाम 4:00 बजे लुहणू मैदान से चौपर के माध्यम से सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। एम्स की ओपीडी का शुभारंभ करने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सहित खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर भी बिलासपुर दौरे पर रहेंगे। भाजपा ने इस संदर्भ को लेकर पूरी तैयारियां कर ली है और रैली स्थल को भी पूरी तरह से सजाने में लगे हुए हैं।

गौरतलब है कि बिलासपुर एम्स की ओपीडी आयुष ब्लॉक में शुरू की जा रही हैं।शुरुआती दौर में कुछ ओपीडी यहां पर चलाई जाएंगी। वहीं, जानकारी अभी प्राप्त हुई है कि जून माह में पूरी तरह से यह ओपीडी तैयार हो जाएगी और सारी ओपीडी यहां पर सुचारू रूप से चलेंगे।

बिलासपुर के कोठीपुरा (एम्स) में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन की पूरी तैयारियां हो गई है। पुलिस अधिकारियों ने 200 पुलिस जवानों की ड्यूटी शहर से लेकर एम्स कोठीपुरा तक लगाई है। पूरे एम्स एरिया सहित रैली स्थल पर बम निरोधक दस्ता सहित डॉग स्क्वायड की तैनाती की गई गई है।