बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने को लेकर 15 हजार उपभोक्ताओं को करोड़ों की सौगात : विधायक

उमेश भारद्वाज। मंडी

  • प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल ने सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सलापड़ और बटवाड़ा का दौरा किया। इस दौरान राकेश जंवाल ने बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने को लेकर क्षेत्र के लगभग 15 हजार उपभोक्ताओं को करोड़ों की सौगात दी। विधायक ने 4 करोड़ 15 लाख की लागत से हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के 33/11केवी, एमवीए उपकेंद्र सलापड़ की क्षमता वृद्धि नवीकरण, आधुनिकीकरण एवं 11 केवी उच्च ताप की लंबी लाईनों के विभाजन कार्य का शिलान्यास किया।
  • प्रदेश भाजपा महामंत्री एवं विधायक राकेश जंवाल ने किया ग्राम पंचायत सलापड़ और बटवाड़ा का दौरा
  • 4.15 करोड़ की लागत से बिजली विभाग के 33/11 केवी सब स्टेशन जीर्णोद्धार का किया शिलान्यास
  • बटवाड़ा क्षेत्र को विधायक ने दी लाखों की सौगात
  • विधायक राकेश जंवाल और वरिष्ठ अधिशासी अभियंता मंडल सुंदरनगर ने दी जानकारी

इसके साथ ही विधायक ने 20 लाख की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बटवाड़ा में अतिरिक्त कमरों का शिलान्यास, 10 लाख की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बटवाड़ा में खेल मैदान का शिलान्यास, 5 लाख की लागत से सामुदायिक भवन पंजोलठ का उद्घाटन, 2 लाख की सराय भवन का उद्घाटन लागत, 45 लाख की लागत से जल शक्ति विभाग उठाऊं पेयजल योजना पंजोलठ काढी का उद्घाटन किया। इसके साथ उन्होंने मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 21 परिवारों को गैस कनेक्शन भी बांटे गए।

यह भी देखें : IGMC शिमला ने मरीजों को दी बड़ी राहत, फ्री में होगा 2500 वाला ये टैस्ट….

वहीं, राकेश जम्वाल ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा लगभग 40 वर्षों पुराने उपकरणों को बदले जाने से क्षेत्र के लोगों को कम वोल्टेज और बिजली के कट की समस्या से निजात मिलेगी। विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि सलापड़ सब स्टेशन से डैहर, त्रिफालघाट और क्षेत्र की दुर्गम पंचायतें ध्वाल से लेकर बटवाड़ा तथा सेरीकोठी के लिए बिजली आपूर्ति की जाती है। वहीं, इसका काफी समय से जीर्णोद्धार नहीं हुआ था और इसके जीर्णोद्धार को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 3.50 करोड़ रुपए की धन राशि स्वीकृत की गई है। राकेश जंवाल ने कहा कि इस धनराशि से इस सब स्टेशन की अपग्रेडेशन और पुराने उपकरणों को बदला जा रहा है।

वहीं, वरिष्ठ अधिकारी अभियंता मंडल सुंदरनगर विकास शर्मा ने कहा कि 33/11 केवी एमवीए उप केंद्र में पिछले 40 वर्षों से उपकरण पुराने हो गए थे। उन्हें बदलने के साथ-साथ यहां आधुनिक तकनीक के नए उपकरण लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक के नए उपकरण लगने से क्षेत्र के लोगों को कम वोल्टेज के साथ-साथ बिजली कट की परेशानी से निजात मिलेगी। इस कार्य में लगभग 4 करोड़ से अधिक की राशि व्यय की जाएगी और लगभग क्षेत्र के 15 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा।