अंबोटा में अफीम की खेती का भंडाफोड़…! 120 पौधे जब्त

उज्ज्वल हिमाचल। ऊना

अफगानिस्तान में होने वाली अफीम की खेती का खुमार उपमंडल गगरेट के कुछ खुराफाती सोच के लोगों में इस कदर हाबी है कि हिमाचल में अफीम की खेती करना गैर कानूनी है कि उसी अफीम की खेती अंबोट गांव के एक व्यक्ति ने कर डाली है। इस मामले की गुप्त सूचना गगरेट पुलिस ने मौके पर धाबा बोलकर अफीम के 120 पौधों को जब्त कर मामला मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

बताया जा रहा है जिस व्यक्ति ने यह अफीम उगाई थी वह एक ड्राइवर है और उसने यह खेती अपने खेती में उगा रखी थी। इसी मामले की पुष्टि डीएसपी डॉ. बसुधा सूद ने की है। उन्होंने बताया है कि अंबोटा गांव के महरदीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस छानबीन कर रही है कि यह पौधे कहां से लाए गए और किसको बेचने की फिराक में था यह व्यक्ति। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट ऊना

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें