सुर्खियां बटोरने के लिए सदन का विरोध कर रहा विपक्ष: विधानसभा अध्यक्ष

Opposition opposing the House to grab headlines: Assembly Speaker
विपक्ष ने केवल सुर्खियां बटोरने के लिए सदन का विरोध कर बाहर निकले
उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज धर्मशाला के तपोवन में समाप्त हुआ। सत्र के समाप्त होने के बाद विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि 3 दिन सदन की कार्यवाही केवल 9 घंटे ही चली। वहीं आखरी दिन विपक्ष की ओर जो विरोध जताया गया है उसे वॉकआउट दर्ज नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : मिस्टर और मिस पर्सनल्टी बने राहुल और जीवन ज्योति

क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष की ओर से विपक्ष को उचित व्यवस्था दी गई थी फिर भी विपक्ष सुर्खियां बटोरने के लिए सदन से नारेबाजी करते हुए बाहर चले गए। कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि विपक्ष की ओर से सदन में किया गया विरोध दर्ज नहीं किया जाएगा क्योंकि विधानसभा अध्यक्ष की ओर से पूर्ण व्यवस्था के तहत सदन की कार्रवाई संचालित की गई थी।

संवाददाता : ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।