विधानसभा शीतकालीन सत्र का अंतिम दिन भी चढ़ा हंगामे की भेंट

विपक्ष ने सदन की कार्यवाही से किया वाकआउट
उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन भी विपक्ष ने सदन की कार्यवाही से वाकआउट किया। राज्य पाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान सदन में विपक्ष ने खूब हंगामा किया। विपक्ष ने आरोप लगाया कि उन्हें बोलने के लिए समय नहीं दिया जा रहा है, जबकि सत्तापक्ष के विधायक अपनी मनमर्जी कर हैं। विधानसभा अध्यक्ष पर नियमों की अवहेलना करते हुए विपक्ष की आवाज़ दबाने के आरोप लगाते हुए सदन की कार्यवाही से वाकआउट कर दिया।

यह भी पढ़ें : 7 जनवरी तक हो सकता है हिमाचल मंत्रीमंडल का गठन

संवाददाता : ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।