नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष बोले- ‘पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलूंगा’

Newly elected assembly speaker said- 'Will take the party and the opposition together'

उज्जवल हिमाचल। धर्मशाला

नवनिर्वाचित विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि उन्हें अध्यक्ष के रूप में जो जिम्मेदारी मिली है उसके लिए वह सदन के नेता, नेता विपक्ष और तमाम सदस्यों का आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने कहा कि सदस्यों ने उन पर जो विश्वास व्यक्त किया है उसके अनुरूप सदन में कार्रवाई करेंगे और सदन की कार्रवाई को चलाएंगे।

पठानिया ने कहा कि सदन की कार्यवाही नियमों के पालन और नियमों के अनुरूप ही की जाएगी और साथ ही उनका प्रयास रहेगा कि सभी सदस्यों को उनके विधानसभा से संबंधित मुद्दों को उठाने के लिए पर्याप्त समय दिया जा सके। पठानिया ने कहा कि सदन में कोई झगड़ा ना हो इसके प्रयास किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दौरान चढ़ा 35 लाख का चढ़ावा

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सत्ता पक्ष को समय की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि सत्ता पक्ष पर लोगों की भावनाओं का अधिक दबाव होता है। उन्होंने कहा कि वह पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलेंगे और सार्थक चर्चा के लिए जो भी कदम उठाने की आवश्यकता होगी वह उठाए जाएंगे।

संवाददाताः ब्यूरो धर्मशाला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।