श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दौरान चढ़ा 35 लाख का चढ़ावा

चढ़ावे के रूप में विदेशी मुर्दा भी हुई प्राप्त

35 lakhs offered during the new year fair in Shri Naina Devi
भक्तों ने दिल खोलकर चढ़ाया चढ़ावा

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दौरान 35 लाख रूपए का चढ़ावा चढ़ा। 5 दिन तक चले इस मेले में 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने माताजी के दर्शन किए व अपने नव वर्ष का शुभारंभ किया। वहीं, पर माताजी के दरबार में श्रद्धालुओं ने दिल खोलकर चढ़ावा चढ़ाया।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा के बैंकों की जिला स्तरीय समीक्षा समिति की बैठक आयोजित

मंदिर न्यास के काउंटर इंचार्ज विनय शर्मा ने बताया कि मंदिर न्यास को चढ़ावे के रूप में 5 दिवसीय नववर्ष मेला के दौरान 34 लाख 93 हजार 842 रुपए नगद सोना 40 ग्राम 750 मिली ग्राम, चांदी 3 किलो ग्राम 500 ग्राम चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुए जबकि विदेशी मुद्रा के रूप में नें 105 डॉलर, नंम 10 दिराम, प्राप्त हुए। मेला अधिकारी राजकुमार ठाकुर ने बताया कि मेला सुख शांति के साथ संपन्न हो गया और सभी विभागों के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए गए।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।