कांगू में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

कांगू में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। मंडी
हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक वित्तीय साक्षरता केंद्र मण्डी द्वारा राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के सौजन्य से उपमंडल सुन्दरनगर के गांव कांगू में एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक जिला कार्यालय मंडी से वित्तीय साक्षरता समन्वय राकेश ठाकुर ने की।

उन्होंने कहा कि भारत में आबादी का एक बड़ा हिस्सा ग्रामीण क्षेत्र में रहता है और इसलिए ग्रामीण वित्तीय गतिविधियों को विकसित करना महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि सरकार ने नाबार्ड की स्थापना की। जनसंख्या का 60 प्रतिशत कृषि उत्पादों पर निर्भर करता है, लेकिन फिर भी किसानों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की स्थिति अभी भी पीछे है।

अपना जीवन यापन करने के लिए, ग्रामीण लोगों को किसी विशेष कार्य को करने के लिए या तो ऋण या सही दिशा की आवश्यकता होती है, लेकिन दोनों ही तरीकों में उनकी कमी होती है। नाबार्ड जिसका कार्य ग्रामीण लोगों को ऋण सहायता प्रदान करना है।

यह खबर पढ़ेंः सीमेंट प्लांट बंद करने के विरोध में चल रही ट्रांसपोर्टर्स और यूनियनों की हडताल 22वें दिन भी जारी

उन्होंने कहा कि डिजिटल पेमेंट ने हर किसी की जिंदगी को आसान बना दिया है। पहले लोगों को बैंक जाकर फंड ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को पूरा करना पड़ता था। लेकिन अब डिजिटल पेमेंट के जरिए सब कुछ काफी आसान हो गया है। भारत में ज्यादातर बैंकों, निजी कंपनियों और सरकारी विभागों ने डिजिटल पेमेंट सेवा को अपनाया है।

जिसके जरिए बड़ी आसानी से आलाइन फंड ट्रांसफर भी हो जाता है और सभी तरह के रिकार्ड रखने में आसानी भी होती है। उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल पेमेंट करने के कई माध्यम आज की तारीख में मौजूद हैं। जिसमें मुख्यतः नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर, रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट, इमीडिएट मोबाइल पेमेंट सर्विस, फोन पे, गूगल पे, पेटीएम इत्यादि हैं।

उन्होंने बैंक और नाबार्ड की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी उपस्थित लोगों को दी। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से उपस्थित लोगों को नाबार्ड और बैंक की डॉक्युमेंट्री भी दिखाई। इस मौके पर निरीक्षक कलेक्टर कम डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारी सभाएं मण्डी कमलेश कुमार ने कहा कि नाबार्ड द्वारा केंद्रीय प्रायोजित योजना के द्वारा देश की सभी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों का कम्प्यूटरीकरण किया जा रहा है।

जिसमे मंडी जिले की 125 पात्र समितियों की सूची भेजी गयी है। उन्होंने कहा कि सहकारी क्षेत्र लाखों युवाओं को रोजगार दे रहा है। सभी सहकारी सभाओं से अपील की कि वह अपने कार्य में विविधीकरण लायें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ पहुंचा सकें। उन्होंने सहकारिता को मजबूत करने के लिए महिलाओं और नौजवानों की भागीदारी सुनिश्चित करने की बात कही।

शिविर में ग्राम पंचायत कांगू के प्रधान रोशन लाल, सहकारी सभा के सचिव हरी सिंह, ललित कुमार, संजय कुमार, महिला मंडलों के सदस्यगण सहित गांव के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

संवाददाताः ब्यूरो मंड़ी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।