नादौन में ढाबे के कर्मचारियों के साथ अज्ञात लोगों ने की मारपिटाई

Unidentified people beat up Dhaba employees in Nadaun
मामूली बात पर हुई थी कहासुनी
उज्जवल हिमाचल। नादौन

थाना क्षेत्र नादौन के अंतर्गत यहां से 3 किलोमीटर दूर गगाल गांव में स्थित एक ढाबे पर बुधवार देर रात घुसे अज्ञात हमलावरों ने ढाबे के दो कर्मचारियों को बुरी तरह पीटकर उन्हें लहूलुहान कर दिया। यह ढाबा नादौन हमीरपुर एनएच से बड़ा संपर्क मार्ग की ओर मुड़ते ही सड़क किनारे स्थित है।

मिली जानकारी के अनुसार रात के समय जब ढाबा मालिक घर चला गया तो पीछे से वहां नेपाली मूल का एक अधेड़ व रणजीत नामक दोनों कर्मचारी सामान समेट रहे थे। इतने में अचानक पंजाबी मूल के चार पांच अज्ञात लोग वहां आ धमके और मामूली बात पर उन्होंने दोनों कर्मचारियों पर हमला कर दिया जिससे दोनों पीड़ितों के सर पर गंभीर चोटें आ गई।

यह भी पढ़ें : अभिनेता मिलिंद सोमन ने चंबा के लोगों को दिए हेल्थ टिप्स

हमले के तुरंत बाद सभी आरोपी मौका से फरार हो गए। थोड़ी देर बाद वहां से गुजर रहे सिद्धू परमार ने घायलों को देखकर अपनी कार रोकी और दोनों पीड़ितों को अस्पताल पहुंचा कर उनका उपचार करवाया। इस संबंध में थाना प्रभारी नादौन योगराज चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है उन्होंने बताया कि अज्ञात हमलावरों की तलाश की जा रही है।

संवाददाता : एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।