नगर निगम के 5 वार्डों से प्राप्त हुए 260 दावे व 218 आक्षेपः आदित्य नेगी

260 claims and 218 objections received from 5 wards of Municipal Corporation: Aditya Negi

उज्जवल हिमाचल। शिमला

नगर निगम शिमला के 5 वार्डों समरहिल, बालूगंज, टूटीकंडी, नाभा और फागली से मतदाता सूचियों से संबंधित कुल 260 दावे व 218 आक्षेप प्राप्त हुए है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने बताया कि 26 दिसम्बर से 04 जनवरी, 2023 तक इन 5 वार्डों से संबंधित दावे तहसीलदार शहरी व नायब तहसीलदार शहरी के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

उन्होंने कहा कि नगर निगम शिमला के समरहिल वार्ड से 153 दावे व 28 आपत्तियां, बालूगंज वार्ड से 54 दावे व 87 आक्षेप, टूटीकंडी वार्ड से 9 दावे व 10 आक्षेप, नाभा वार्ड से 1 दावा व 92 आपत्तियां तथा फागली वार्ड से 43 दावे व 1 आक्षेप प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदाता सूचियों में त्रुटियां दूर करने के लिए प्रोत्साहित करने को व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान छेड़ा गया, जिसके तहत 26 दिसम्बर, 2022 से 04 जनवरी, 2023 तक लाउडस्पीकर के माध्यम से उद्घोषणाएं भी इन वार्डों में की गई।

यह भी पढ़ेंः श्री नैना देवी में नव वर्ष मेला के दौरान चढ़ा 35 लाख का चढ़ावा

आदित्य नेगी ने कहा कि टूटीकंडी, नाभा एवं फागली वार्ड की मतदाता सूची से संबंधित दावे तहसीलदार शहरी जबकि समरहिल व बालूगंज वार्ड के दावे नायब तहसीलदार शहरी के समक्ष प्रस्तुत किए गए। उन्होंने कहा कि पुनःनिरीक्षण प्राधिकारी 16 जनवरी, 2023 तक सभी दावों एवं आक्षेपों का निपटारा करेंगे।

इसके बाद मतदाता पुनःनिरीक्षण प्राधिकारी के निर्णय के विरूद्ध अपील 19 जनवरी, 2023 तक उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी के समक्ष कर सकते हैं तथा उपमण्डलाधिकारी 28 जनवरी, 2023 तक सभी अपील का निपटारा करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि 31 जनवरी, 2023 तक मतदाता सूचियों का अंतिम प्रारूप प्रकाशित कर दिया जाएगा।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।