बैंक ने किया वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन

जतिन लटावा। जोगिंद्रनगर

उपमंडल जोगिंद्रनगर के हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक चौंतड़ा द्वारा शुक्रवार को वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए शाखा प्रबंधक राम लाल मंडयाल ने बताया कि कैंप में 45 महिला, पुरुषों ने भाग लिया। इसमें उन्हें बैंक संबंधी जानकारी प्रदान की गई। बैंक के एटीएम, मोबाइल बैंकिंग, मोबाइल ऐप व डिजिटल बैंकिंग के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई गई। इसके अलावा अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना इत्यादि के बारे में लोगों को जानकारी उपलब्ध करवाई गई।

यह भी देखें : शिमला में सड़क पर कोहरा जमने से टकराई 8 गाड़‍ियां, कुफरी और फागू के पास हुए हादसे में 6 घायल..

इसी तरह से बैंक की ऋण संबंधी, किसान क्रेडिट कार्ड, होम लोन, वाहन ऋण व वेतन के तहत सैलरी लोन इत्यादि अनेक ऋण योजनाओं के बारे में भी अवगत कराया। शाखा प्रबंधक रामलाल मंडयाल ने लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि किसी के साथ भी अपनी आधार व पैन कार्ड संबधी जानकारी साझा न करें। क्योंकि आए दिन देखा जा रहा है कि मोबाइल कॉल के जरिए लोगों के साथ धोखाखड़ी की जा रही है। इसके लिए सभी लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है।