शिमला में जल्द शुरु होगा डिजिटल रुपए

Digital Rupee will start soon in Shimla
आरबीआई जारी करेगा डिजिटल करेंसी

शिमला : भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से पायलट प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में डिजिटल रुपया अब शिमला में भी शुरू होगा। वीरवार को पहले चरण में यह प्रोजेक्ट देश के 4 बैंकों के साथ 4 शहरों में शुरू हुआ। पायलट योजना में दूसरे चरण के लिए आठ बैंकों की पहचान की गई है। पहला चरण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और आईडीएफ सी फर्स्ट बैंक के साथ शुरू हुआ है। बैंक ऑफ बड़ौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफ सी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक दूसरे चरण में पायलट योजना से जुड़ेंगे। पहले चरण में मुंबई, नई दिल्ली, बंगलुरु और भुवनेश्वर में सुविधा शुरू हुई है।

दूसरे चरण में शिमला के साथ अहमदाबाद, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ और पटना शामिल होंगे। भविष्य में आवश्यकतानुसार अन्य बैंकों और स्थानों को प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा। दूसरा चरण कब शुरू होगा इसकी तारीख निर्धारित नहीं है, पहले चरण की कामयाबी पर दूसरा चरण निर्भर करेगा। डिजिटल प्रोजेक्ट के तहत आरबीआई अब नकदी के अलावा डिजिटल रुपये भी जारी करेगा। मोबाइल ऐप पर यह सेवा चलेगी। किसी भी प्रकार की खरीददारी के लिए लोग डिजिटल रुपये का इस्तेमाल कर सकेंगे। यह मोबाइल वॉलेट से अलग होगा। यह पेमेंट का एक नया तरीका होगा। बैंक से डिजिटल रुपये खरीदने के बाद लोग इसके जरिए भुगतान कर सकेंगे।

यह भी पढ़ें : शिमला में मतगणना के लिए प्रशासन ने कसी कमर, कड़े पहरे में होगी गिनती

यह आरबीआई की अपनी तरह की पहली डिजिटल करेंसी होगी जो नकदी की जगह लेगी। डिजिटल रुपये के पीछे देश के केंद्रीय बैंक का सहयोग होगा जबकि बिटकॉइन पूरी तरह प्राइवेट डिजिटल करेंसी है। यह पूरी तरह आम रुपयों की तरह ही होगा लेकिन इसका स्वरूप डिजिटल होगा। डिजिटल रुपये का इस्तेमाल सामान्य रुपयों के रूप में कर सकेंगे लेकिन रुपये डिजिटल रूप में होंगे।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।