रेनबो की छात्राओं का “इंटरनेशनल ग्रून प्रोजेक्ट” में उत्कृष्ट प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल। नगरोटा बगवां

रेनबो इंटरनेशनल स्कूल नगरोटा बगवां की जर्मन सीख रही छात्राओं ने “इंटरनेशनल जर्मन ग्रून प्रोजेक्ट” में भाग लेकर अपनी बौद्धिक कुशलता का परिचय देते हुए दूसरा व तीसरा स्थान हासिल कर प्रदेश, स्कूल, क्षेत्र व अभिभावकों के नाम को गौरवान्वित किया। गौरतलब है कि ग्रून प्रोजेक्ट एक अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट था, जो कि 4 अप्रैल, 2021 को गोएथे इंस्टिट्यूट के साथ भागीदारी निभाते हुए साइकल- 3 के रूप में डाॅ ब्रेंट नुटज़ेन के नेतृत्व में आरंभ किया गया था। इस प्रोजेक्ट में विश्व भर के विभिन्न देशों भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, हॉंग कोंग, इंडोनेशिया, मंगोलिया व यूएसए ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

यह भी देखें : दुकान में एलपीजी सिलेंडर में लगी आग, लोगों में मची खलबली

एशिया के स्कूलों के छात्रों ने यूरोपीय संघ में भागीदार स्कूलों के साथ ग्रीन सिटीज पर अपने विचारों को विकसित करने के लिए ऑनलाइन कार्य किया। छात्रों ने यूनाइटेड नेशन्स सस्टेनेबल डेवलपमेंट (एसडीजीएस) सिमसिटी बिल्डिट जैसे शहर निर्माण अनुप्रयोगों की खोज के साथ अपने इस प्रोजेक्ट को पूरा किया, जिसमें अनुष्का शर्मा ने द्वितीय स्थान प्राप्त करते हुए रजत पदक तथा अनमोल मिश्रा व सिंचन पठानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त करते हुए कांस्य पदक हासिल किया। साथ ही इन विजयी छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर प्रमाण पत्र व डिजिटल बैजेज़ प्राप्त हुए, जिन्हें वे भविष्य में अपने रेज़्यूमे पर प्रदर्शित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त अनुष्का शर्मा ने डायरेक्टर रिसर्चर बैज़ व अनमोल मिश्रा ने प्रोड्यूसर बैज़ भी प्राप्त किया।

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ छवि कश्यप ने इस इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में सक्रिय भागीदारी निभाने व उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इन छात्राओं को उनकी इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए कहा कि हमारे स्कूल के छात्र राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपना प्रभुत्व जमाए हुए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिताओं में भाग लेने से बच्चों का बौद्धिक मनोबल बढ़ता है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सीखने का अवसर प्राप्त होता है। उन्होंने स्कूल के जर्मन शिक्षक रवेंद्र सिंह व बच्चों के अभिभावकों को भी इस उपलब्धि पर बधाई दी। इसके अतिरिक्त गोयथे इंस्टीट्यूट नई दिल्ली की नॉर्थ इंडिया जर्मन प्रोजेक्ट मैनेजर शिल्पा शर्मा व मोहिता मिगलानी ने भी शिक्षक रवेंद्र सिंह को बच्चों की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।