यस और इंदुसिन्द बैंक ने राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का किया आयोजन

गोहर: उपमंडल की ग्राम पंचायत चैलचौक के सभागार में भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से यस बैंक और इंदुसिन्द बैंक ने राष्ट्रीय जागरूकता अभियान का आयोजन किया। जिसमें स्थानीय निवासियों को आजकल हो रहे बैंकिंग धोखाधड़ी की जानकारी दी गई। लोगों ने इस जागरूकता शिविर में बढ़चढ़ कर भाग लिया।

यह भी पढ़ेंः आधुनिकता के दौर के बीच, आज भी इस गांव में नहीं है बिजली, पानी, सड़क की सुविधा

अनेक लोगों ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में अपने विचार साझा किए। लीड बैंक प्रबंधक सुरेश बोध, यस बैंक प्रबंधक मनीष शर्मा, क्लस्टर हेड जतिन गुलाटी और इंडस्ट्री बैंक प्रबंधक ऋत्विक ने लोगों के समक्ष अपने विचार रखे। इस मौके पर पंचायत इंद्रा देवी समेत अनेक पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

संवाददाताः संजीव कुमार

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।