GAV की सोनाली बनी सहायक वैज्ञानिक

GAV's Sonali became Assistant Scientist
GAV की सोनाली बनी सहायक वैज्ञानिक

कांगड़ाः जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा की सोनाली मन्हास वैज्ञानिक सहायक के पद को सुशोभित करेंगी। सोनाली मन्हास ने जीएवी पब्लिक स्कूल कांगड़ा से 2014 में जमा दो की परीक्षा उत्तीर्ण की है। सोनाली को केंद्रीय फॉरेंसिक लैब गुवाहाटी में तैनाती मिली है और जहां पर वह कई क्रिमिनल केस का पर्दाफाश करती नजर आएंगी।

सोनाली ने कामयाबी का श्रेय अपने शिक्षकों व माता-पिता को दिया। प्रधानाचार्य सुनील कांत चड्ढा एवं शिक्षकों ने सोनाली को स्कूल में सम्मानित किया और उसके बेहतर भविष्य की कामना की। सोनाली के पिता सर्वजीत सिंह एक्स सर्विसमैन हैं और माता एक गृहणी है।

यह खबर पढ़ेंः पूर्ण बहुमत से बनेगी 8 दिसंबर को कांग्रेस की सरकारः विक्रमादित्य सिंह

साधारण से परिवार में जन्म लेने वाली सोनाली किसी दिन फॉरेंसिक डायरेक्टर के पद को सुशोभित करती नजर आएंगी। सोनाली ने बायोटेक में ग्रेजुएशन धर्मशाला कॉलेज से करने के बाद फॉरेंसिक साइंस एंड क्रीमिनोलॉजी में पोस्ट ग्रेजुएशन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ से की है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।