मोटर वाहन अधिनियम कि अवहेलना नहीं होगी बर्दाश्तःओपी ठाकुर

Violation of Motor Vehicles Act will not be tolerated: OP Thakur
मोटर वाहन अधिनियम कि अवहेलना नहीं होगी बर्दाश्तःओपी ठाकुर

कांगड़ा: लापरवाही दुर्घटनाओं को अंजाम देती है। ऐसा ही कुछ इन दिनों ज्वालामुखी में देखने को मिल रहा है। यहां पर दो पहिया वाहन न तो हेलमेट लगा रहे हैं और न ही कई दो पहिया वाहनों में नंबर प्लेट है।

ऐसे में मोटर व्हीकल एक्ट की तो अवहेलना होती ही है साथ ही साथ अन्य अपराधों में भी लोगों को पकड़ना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में पुलिस ने ऐसे वाहन चालकों पर सख्ती से कदम उठाने शुरू कर दिए हैं।

ज्वालामुखी पुलिस ने क्षेत्र में बिना नंबर प्लेट और हेलमेट पर सख्ती दिखाते हुए लोगों के चालान किए। थाना प्रभारी ज्वालामुखी ओपी ठाकुर और अतिरिक्त थाना प्रभारी परमजीत सिंह ने बताया कि नेशनल हाईवे और अन्य मार्गों पर युवाओं को बिना नंबर प्लेट वाली बाइक या स्कूटी पर बिना हेलमेट के देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः कांगड़ा जिले में दो दिन में 1,740 वोटरों ने किया घर से मतदान

पुलिस विभाग ने सख्त रवैया अख्तियार करना शुरू कर दिया है और इस संदर्भ में कई लोगों के चालान किए गए हैं और कुछ लोगों को चेतावनी देकर भी छोड़ा गया है।

पुलिस विभाग मोटर वाहन अधिनियम के तहत इसकी अवहेलना को बर्दाश्त नहीं करेंगे जो भी व्यक्ति इन नियमों का उल्लंघन करता है। उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा उन्होंने बताया कि अक्सर देखा गया है कि नेशनल हाईवेज पर ऐसे ही कुछ लोगों की लापरवाही से दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है।

इसलिए ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग ने सख्त कदम उठाया है। थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने बताया की मोटर वाहन अधिनियम कि अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।