विधायक से मिला ऑर्केस्ट्रा और साउंड एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

कोरोना महामारी के चलते बंद पड़े हुए डीजे मालिकों ने ऑर्केस्ट्रा और साउंड एसोसिएशन सुंदरनगर के सदस्यों ने विधायक सुंदरनगर राकेश जंवाल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर एशोसिएशन के प्रधान ने कहा कि लगभग 6 महीनों से उनका कामकाज बिल्कुल ठप पड़ा है और उन्हें खाने के लाले पड़ चुके हैं। उन्होंने सरकार से मांग की है कि आने वाले गणेश उत्सव, दुर्गा पूजा व दशहरा उत्सव और नवरात्रि जागरण के लिए उन्हें आर्केस्ट्रा और साउंड लगाने की परमिशन दी जाए और साथ ही विवाह शादी समारोह में भी उन्हें आर्केस्ट्रा और साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति प्रदान की जाए, जिससे उनकी गुजर-बसर हो सके। वहीं, विधायक राकेश जंवाल ने कहा कि प्रदेश सरकार इस मुश्किल घड़ी में सभी के साथ खड़ी हैं और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से कुछ तय नियम मानको के साथ आर्केस्ट्रा और साउंड कार्यक्रम करने की इजाजत देने के लिए विचार-विमर्श करेंगे।