नगर पार्षदों की नियुक्ति के लिए आदेश जारी

विनय महाजन। नूरपुर

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज आखिरकार नुरपुर नगर परिषद में चार नगर पार्षदों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए। ये चार नगर पार्षद सरकार द्वारा मनोनीत किए गए हैं। काफ़ी समय से नगर परिषद में नगर पार्षदों की सरकारी नियुक्ति को लेकर भाजपा व कांग्रेस में अनेक प्रकार की चर्चाएं थी। वन मन्त्री राकेश पठानिया के ग्रह निवास जाच्छ में आज ये चार नगर पार्षद अपनी नियुक्ति पत्रों को लेकर पहुंचे। वनमंत्री राकेश पठानियाँ ने चारों नगरपार्षदो का घर आने पर खुद खड़े होकर स्वागत किया। इन सभी मनोनीत नगर पार्षदों ने भी इस सम्मान में वन मंत्री राकेश पठानिया व धर्म पत्नी वन्दना पठानियां को भी आज खूशी के जश्न में फूलों के गुलदस्ते भेट किऐ।चार नगर पार्षदों के नाम केवल क्रष्ण व अश्वनी डफा तथा गुलशन चौधरी व योगराज है।

इन चार नगर पार्षदों में अंशुल कोरला व योगराज वार्ड 2के निवासी है जवकि गुलशन चौधरी वार्ड 4व अश्वनी डफा वार्ड 9 के निवासी है। मनोनीत नगरपार्षदो में किसी महिला का नाम नहीं है और किसी भी रिटायर्ड मुलाजिम को सरकार का नगर पार्षद नहीं वना या गया है। शहर वासियों ने सरकार द्वारा की गई नुरपुर नगर परिषद में इन नियुक्तियों का स्वागत करते हुए कि राकेश पठानिया ने अपनी बुद्धिमता से इस विषय में जो निर्णय लिया सराहनीय है जिसमें मध्यम वर्ग के परिवारों को महता दी गई जो नुरपुर वासीयो के ऐतिहासिक निर्णय नुरपुर के इतिहास में पहली वार जन हित में हुआ है।

नुरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष अशोक शर्मा उर्फ़ शिबू का कहना है कि हिमाचल सरकार द्वारा जिन चार नगरपार्षदो की नियुक्ति जो की गई हैं उसका परिषद स्वागत करती हैं। नुरपुर के इतिहास में पहली वार भाजपा की नगर परिषद वनमंत्री राकेश पठानियाँ के नेतृत्व में वनी है और हमें चार और नगर पार्षद मिले है सभी एक जुट होकर नुरपुर शहर का विकास पठानिया के अशीरवाद से करेंगे।आज नगर परिषद में 6 नगरपार्षद भाजपा के तथा 3कागेरस के है।