संस्था ने विभिन्न स्थानाें में लगाए लगभग 15 रक्तदान शिवर

एमसी शर्मा। नादौन

रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही प्रसिद्ध सामाजिक संस्था नादौन केयर फाउंडेशन को जिला प्रशासन ने विशेष तौर पर सम्मानित किया है। संस्था को यह सम्मान स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज तथा एचआरटीसी उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री द्वारा भेंट किया गया। संस्था के अध्यक्ष शुभम कपिल तथा अन्य पदाधिकारियों ने यह सम्मान ग्रहण किया। गौर हो कि लॉकडाउन के दौरान प्रथम व दूसरी लहर के चलते जब अस्पतालों में रोगियों के लिए खून की भारी कमी चल रही थी, तब इन युवाओं ने रक्त उपलब्ध करवाने का बीड़ा उठाया था और यह क्रम अब भी जारी है।

आज भी यह युवा आपात स्थिति में रक्त उपलब्ध करवाने के लिए दिन-रात तैयार रहते हैं। धीरे-धीरे इन युवाओं के साथ काफी संख्या में लोग वह संस्थाएं जुड़ रही हैं। संस्था अभी तक करीब 15 रक्तदान शिवर नादौन के विभिन्न भागों में आयोजित करवा चुकी है और गत 2 वर्षों में करीब 2000 यूनिट रक्त उपलब्ध करवा चुकी है। युवाओं के इस प्रयास के लिए शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज तथा विजय अग्निहोत्री ने बधाई दी है, जबकि उपायुक्त हमीरपुर देव श्वेता बनिक ने भी संस्था की जमकर सराहना की है। संस्था को मुख्य चिकित्सा अधिकारी भी विशेष तौर पर सम्मानित कर चुके हैं।