“गंदगी मुक्त भारत” अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित

शुभम शर्मा। रक्कड़

उपमंडल देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत ठाकुरद्बारा (करियाडा) में ब्लॉक खंड अधिकारी देहरा डाक्टर स्वाति गुप्ता के दिशा-निर्देशों अनुसार मंगलवार 11 अगस्त को “गंदगी मुक्त भारत ” अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। महिला समाज शिक्षा आयोजिका नीना चौधरी एवं ब्लॉक खंड देहरा से पहुंची एसबीएम रेनू बाला की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में खासकर पंचायत सचिव रीमा देबी के आलावा महिला मंडल नरबाड़ी की प्रधान निर्मला देबी, सदस्य कमलेश कुमारी, मजूं देबी, रजूं देबी, सुनीता देबी व कौलां देबी आदि विशेष रुप से
माैजूद रही।

वहीं, इस दौरान जहां गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत ग्राम पंचायत ठाकुरद्वारा में महिला मंडलों को महिला समाज शिक्षा आयोजिका नीना चौधरी खंड संबंधित एसबीएम रेनू बाला द्वारा स्वच्छता के बारे में जानकारी दी, तो वहीं, गांव की गलियों रास्तों में जगह-जगह बिखरा पॉलीथिन, कुरकुरे, चिप्स अन्य खाली बोतलें इत्यादि महिलाओं द्वारा इकट्ठा करके उसे ठिकाने लगाया। वहीं, जानकारी देते हैं कि ठाकुरद्बारा पचायत सचिव रीमा देबी ने बताया कि यह अभियान स्थानीय ग्राम पंचायत मे अगामी 15 अगस्त तक चलेगा।

इस दौरान पंचायत के प्रत्येक वार्ड में हर रोज जहां संबंधित वार्ड की महिला मंडल व अन्य ग्रामीण अपने क्षेत्र में जगह-जगह बिखरे कूडे़-कर्कट को ठिकाने लगाएंगे, तो वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस इस। अभियान।को सफल बनाने के लिए अपना योगदान देंगे।