तकीपुर कॉलेज में नैक संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Organized one day workshop related to NAAC at Takipur College

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय तकीपुर में आइ क्यू एसी द्वारा नैक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत नैक संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को साझा किया गया, तथा नैक से जुड़े तकनीकी विषयों पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर पर आइ क्यू एसी राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला के संयोजक प्रोफेसर रजनीश दीवान ने नैक से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण तकनीकी जानकारी प्रदान की तथा अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय तकीपुर द्वारा नैक संबंधित की जा रही प्रारंभिक तैयारियों का जायजा भी लिया और महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए।

इसके अतिरिक्त प्रोफेसर दीवान ने तकीपुर महाविद्यालय द्वारा किए जा रहे नेट संबंधित कार्यों में हर संभव मार्गदर्शन में सहयोग का विश्वास भी दिलाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. के एस अत्रि ने की। मंच का संचालन प्रोफेसर नीरज शर्मा (समन्वयक) ने द्वारा किया। इसके अतिरिक्त तकीपुर महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब, रोवर रेंजर, इको क्लब, एवं एनएसएस द्वारा राष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के तत्वाधान द्वारा नशा उन्मूलन रोकथाम हेतु शपथ ग्रहण समारोह आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः ग्लोबल रिस्पॉंसिबल टूरिज्म समिट में सराहा नॉट ऑन मैप का मॉडल

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. के. एस अत्रि ने विद्यार्थियों को नशा मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ दिलाई व नशे से दूर रहने का आवाहन करते हुए समाज में जागरूकता का संदेश फैलाने की अपील की। इस अवसर पर अधिकांश विद्यार्थियों ने ऑनलाइन शपथ ग्रहण कर प्रशस्ति पत्र प्राप्त किया। इस अवसर प्रो. अमरीश घई, डॉ. भगवान दास, प्रो. सुरेश कुमार, डॉ. प्रीति वाला, डॉ. अश्विनी शर्मा, प्रो. अमन वालिया, प्रो. लेखराज, डॉ. सुनील कुमार, प्रो सतपाल उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।