उपचुनावों के लिए पीठासीन तथा मतदान अधिकारिओं के लिए रिहर्सल आयोजित

विनय महाजन। नुरपुर

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव के लिए नूरपुर उपमंडल से चुनावी डयूटी के लिए तैनात पीठासीन तथा मतदान अधिकारिओं के लिए आज मंगलवार को स्थानीय आईटीआई के सभागार में पहली रिहर्सल आयोजित की गई। इस पूर्वाभ्यास में 250 अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। सहायक निर्वाचन अधिकारी एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि पूर्वाभ्यास में चुनाव डयूटी के लिये नियुक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रयोग में लाये जाने वाले विभिन्न फार्मों तथा ईवीएम व वीवीपैट बारे एलसीडी के माध्यम से ऑनलाइन डेमो देकर विस्तृत जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों को विभिन्न एप्स की जानकारी देने के साथ-साथ इनके प्रयोग का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसके अतिरिक्त ईडीसी इलेक्शन डयूटी सर्टिफिकेट व पोस्टल बैलट बारे भी जानकारी दी गई उन्होंने चुनाव डयूटी में तैनात सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से पोलिंग बूथ पर आने वाले दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं का विशेष ध्यान रखने को कहा ताकि उन्हें लंबी कतारों में लगना न पड़े।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के दौरान मिलने वाली समस्त सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने चुनावी ड्यूटी से जुड़े सभी अधिकारियों से सौंपे गए दायित्व का बखूबी निर्वहन करने और लोकतंत्र के इस महापर्व को निष्पक्ष, स्वतंत्र व शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने में अपना सहयोग देने को कहा मौके पर तहसीलदार सुरभि नेगी, नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, निर्वाचन कानूनगो संजय शर्मा भी उपस्थित रहे।