थ्री-डी नोटिफिकेशन के सुपर सप्पलीमेंट्री चरण में अधिगृहित भूमि के लिए 41 करोड़ के अवार्ड घोषित

विनय महाजन। नूरपुर

एसडीएम अनिल भारद्वाज ने जानकारी दी है कि एनएच-154 पठानकोट-मंडी फोरलेन के तहत कंडवाल से सीयू तक तीसरे चरण में अधिगृहित निजी भूमि के लिए नूरपुर प्रशासन द्वारा मंगलवार को 41 करोड़ 18 लाख 75 हज़ार 351 रुपए के अंतिम अवार्ड घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में नूरपुर उपमंडल के तहत फोरलेन के निर्माण हेतु सुपर सप्लीमेंट्री 3डी नोटिफिकेशन के तहत 27 मुहाल के तहत 1119 लोगों की 3-43-16 हेक्टेयर निजी भूमि, जबकि 11-61-85 हेक्टेयर सरकारी भूमि का अधिग्रहण किया गया है।

  • 1119 लोगों की साढ़े तीन हेक्टेयर निजी भूमि अधिगृहित
  • मुआवजा राशि के लिए शीघ्र जमा करवाएं आवश्यक दस्तावेज

अनिल भारद्वाज ने बताया कि घोषित अवार्ड के पश्चात मुआवजा के भुगतान की प्रक्रिया प्रशासन द्वारा आरंभ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इस नोटिफिकेशन के तहत जिन लोगों की निजी भूमि अधिग्रहित की गई है, वे अपनी मुआवजा राशि के लिए आवश्यक दस्तावेज एक सप्ताह के भीतर प्रशासन के पास जमा करवाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त जिन लोगों ने पहले अधिगृहित निजी भूमि की मुआवजा राशि किन्ही कारणवश अभी तक नहीं ली है, वे अपने-अपने आवश्यक दस्तावेज प्रशासन के पास शीघ्र जमा करवाएं।