स्कूल में ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन

एसके शर्मा। हमीरपुर

नादौन के साथ लगते डीएवी भडोली स्कूल में शनिवार को एक्टिविटी-डे मनाया गया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने बताया कि विद्यालय द्वारा विभिन्न ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन किया गया था। इसमें कक्षा एलकेजी से दूसरी तक के लिए रॉकिंग शो गतिविधि का आयोजन किया गया। साथ ही कक्षा तीसरी से नवमीं तक के विद्यार्थियों के लिए लोक गीतों पर आधारित गतिविधि रखी गई थी।

राणा ने कहां की लोकगीतों में हमें अपनी पुरानी सभ्यता, संस्कृति, प्रेम तथा वीरता की झलक दिखाई देती है। बच्चों को अपनी संस्कृति से जोड़ने के लिए ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है और आगे भी किया जाना चाहिए, जिससे वह अपने देश व प्रदेश से प्रेम कर सकें। राणा ने बताया कि विद्यालय के सभी बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।

उन्होंने अपनी अपनी शानदार प्रस्तुति देने वाले बच्चों को बधाई दी। इस अवसर पर शानदार प्रस्तुति देने वालों में पल्लवी, शिवांश, तेजस्वी, सोनिया, कृष्णा ठाकुर, ज्योतिका, नंदिनी, आकर्ष, आराध्य, परीशा, दीपांशु, मिनेशिका, तनिष्का, नायरा, अमायरा, एंजल, राधिका व अहाना सहित अन्य बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।