अवैध खनन कर रहे 4 ट्रैक्टरों को पुलिस ने किया काबू

उज्जवल हिमाचल। इंदाैेरा

पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के अधीन पड़ते मंड घण्ड्रा टू मंड मियानी रोड पर ठाकुरद्वारा पुलिस ने गश्त के दौरान चार ट्रैक्टर चालको को अपनी ट्राली में व्यास नदी से अबैध रुप में खनन कर रेत-बजरी भरकर पंजाब में बेचने जाते समय काबू किया है। जानकारी देते हुए चौकी प्रभारी सबइंस्पेक्टर रूप सिंह ने बताया के बीती रात 2 बजे वो चाैकी के सहायक उपनिरक्षक सरताज सिंह ओर अन्य पुलिस पार्टी सहित मंड क्षेत्र में गश्त पर थे।

इस दौरान चार ट्रैक्टर जोकी मंड मियानी से बाया उलेहडिया होते हुए सुबह तीन बजे पंजाब में रेत बजरी बेचने को जा रहे थे। पुलिस ने उन्हें खनन मटीरियल को ले जाने संबंधी दस्तावेज दीखाने के लिए रोका और वो चारो ट्रैक्टर चालक मौके पर कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सके, जिसके चलते चारों ट्रेक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए उन्हें कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा में लाया गया है। चौकी प्रभारी ने बताया के इन ट्रेक्टरों को चालको साहित कब्जे में लेकर बनती कार्यबाही अमल में लाई जा रही है।