इंदौरा में आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन

दिनेश धीमान। इंदौरा

आजादी का अमृत महोत्सव भारत सरकार की एक पहल है जो प्रगतिशील भारत के 75 साल की आजादी ओर लोगों की संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए इसका आयोजन लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधायिका इंदौरा रीता धीमान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची व पौधा लगाकर इसका शुभारंभ किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से पहुंचे अधीक्षण अभियंता मोहिंदर पाल धीमान ने बताया कि इस महोत्सव का शुभारंभ 15 मार्च 2021 से शुरू हुआ था। अतः इसका समापन 15 अगस्त 2023 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव इस लिए भी खास है क्यूंकि हमने इस आजादी के लिए बहुत बड़ी कीमत चुकाई है अतः हमें आजादी का जश्न मनाना चाहिए।