निगम का अंबेडकर क्लब डलहौजी ने जताया आभार

तलविंदर सिंह। बनीखेत

हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन-जाति विकास निगम का आभार व्यक्त करते हुए (अंबेडकर क्लब डलहौजी अध्यक्ष अश्वनी साहिल) ने बताया कि एससी/एसटी निगम के गठन से लेकर वर्तमान समय तक यह पहली बार हुआ है कि निगम के जिला से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी समिति की दूरगामी सोच व राज्य सरकार समक्ष प्रस्तावित ऋण माफी के प्रस्ताव को मंजूरी मिल पाई है, जो कि अपने एक इतिहास एक रिकार्ड गया। इससे पूर्व कभी भी इस प्रकार की प्रक्रिया को सरकार अथवा निगम द्वारा अमल में लाया जा सका।

इस ऐतिहासिक कदम की बदौलत निगम ने करीब 12 हजार 247 लाभर्थियों के लिए ऋण माफी व एकमुश्त
निपटान योजना तैयार की गई है। इसके चलते 12.12 करोड़ रुपए की धन राशि बतौर ब्याज एवं दंड ब्याज राशि को माफ होगा। उन्होंने कहा कि जिला चंबा से संबंधित एससी/एसटी विकास निगम उपाध्यक्ष जय सिंह सहित निगम के अध्यक्ष एवं विभिन्न पदों पर आसीन सदस्यों निगम अधीन तमाम सोसायटी, क्लबों व विशेष वर्ग से जुड़े ऋण धारकों की सूची तैयार कर उके ऋणों की समीक्षा की गई। इसमें ऋण किश्त अदा न करने वाले व्यक्तियों के संदर्भ में सर्वें कर कारण ज्ञात किए गए।

इसमें किसी न किसी कारणवश निर्धनता व असर्मथता के शिकार होने के चलते करीब 12 हजार से अधिक ऋण धारक ऋण न दे पाने की परिस्थितियों में पाए गए, जिस पर निगम कमेटी ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए एकमुश्त निपटान योजना तैयार करने सहित अति निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों के ऋण माफी के प्रस्ताव को तैयार कर मंजूरी के लिए राज्य सरकार को भेजा गया। इसमें राज्य सरकार ने भी हरी झंडी देकर लाभांवित किया है। इसके लिए अंबेडकर क्लब डलहौजी समस्त समुदायों की और से निगम कमेटी का आभार व्यक्त करते है।