महिलाओं को 1500 रुपए देने का वायदा पूरा करना हमारी प्राथमिकता : काकू

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

कांगड़ा के भड़ियाड़ा गांव में महिलाओं के उत्थान करने के लिए 20 महिला मंडलों को गद्दे, कुर्सियां, दरियां पूर्व विधायक चौधरी सुरेंद्र काकू व जिला परिषद सदस्य पंकू कांगड़िया, पूर्व प्रधान बीडीसी सदस्य कुशला देवी के सौजन्य से समान वितरित किया गया है। जोकि महिला समाज में निस्वार्थ सेवा की है। इससे महिला समाज में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि जब चुनाव आता हैं तो दस हजार रूपए विधायक निधि का सरकारी पैसे देने का चुनावों के दिनों में खूब प्रचार किया जाता है की महिला मंडलों को दे दिए गए हैं। इसी के चलते महिला मंडलों की सदस्यों ने बताया कि महिला मंडलों के खातों में कभी भी दस हजार रुपए नही आए हैं और अखबारों में बस झूठा प्रचार किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः  नूरपुर में नीरजकांत ने खनन अधिकारी का कार्यभार संभाला

सुरेंद्र काकू का कहना है कि महिलाओं को बेवकूफ बनाकर बोट बैंक के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने भाजपा विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बने हुए दस साल हो चुके हैं लेकिन हमारी बेटियों बेटों को रोजगार नही दिलवा सके हैं। उन्होंने कहा कि अब महिला मंडलों की बहनों को जो समान मिला है यह चुनावी समय में नही बल्कि महिला समाज के उत्थान को दिया है। उन्होंने कहा कि हम महिला समाज के उत्थान के लिए प्रयास जारी रखेंगे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें